ट्रेन की चपेट मे आये युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि पिता राजू बैगा 27 वर्ष निवासी पटौरा मोहल्ला जिला अनूपपुर बताया गया है। जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था जो ददरी गांव मे अपने रिश्तेदार के यहां झाड़-फूंक कराने आया था। शनिवार की सुबह राजू बैगा के सांथ यह हादसा हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।