ट्रेनें बंद रखने का फिर आया नया आदेश, दैनिक यात्री हो रहे परेशान
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर संभाग से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनो को निरस्त करने का फैंसला किया है। मालगाडिय़ों के लिए यात्री गाडिय़ों को रद्द करने और देर से चलाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने गुरूवार को एक नया आदेश जारी करके फिर से अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को बंद कर दिया है। पिछले चार महीने से लगातार यही सिलसिला चल रहा है। ट्रेनें रद्द करने का आदेश जारी कर दिया जाता है और जैसे ही निर्धारित समय नजदीक आता है फिर से किसी बहाने से ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये ट्रेने होंगी रद्द
25 जून से 9 जुलाई 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वही 24 जून से 8 जुलाई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा, 25 जून से 9 जुलाई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर, 24 जून से 8 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर, 25 जून से 9 जुलाई 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या11266 अम्बिकापुर-जबलपुर, 27 जून एवं 4 जुलाई 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी, 29 जून एवं 6 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड, 29 जून एवं 6 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी, 30 जून एवं 7 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति, 27 जून, 30 जून एवं 4 और 7 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस, 29 जून एवं 2, 6 और 9 जुलाई को 4 दिन गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुबनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 28 जून एवं 05 जुलाई को 2 दिन गाड़ी संख्या 22866 पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक, 30 जून एवं 7 जुलाई को 2 दिन गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 24, 25 जून एवं 1, 2 एवं 8 जुलाई को 5 दिन गाड़ी संख्या 12812 हटिया -लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक, 26, 27 जून एवं 3, 4 और10 जुलाई को 5 दिन गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस, 26 जून एवं 3 जुलाई को 2 दिन गाड़ी संख्या 22847
विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 28 जून एवं 5 जुलाई को 2 दिन गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 27, 28 जून एवं 4, 5 जुलाई को 4 दिन गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 30 जून एवं 2, 7 एवं 9 जुलाई को 4 दिन गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 25, 30 जून एवं 2, 7 एवं 9 जुलाई को 5 दिन गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 28 जून एवं 3, 5, 10 एवं 12 जुलाई 2022 को 5 दिन गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।