बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंनौदा के समीप ट्रेक्टर और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत मे आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये। बताया गया है कि आटो यात्रियों को बैठा कर पाली की ओर जा रहा था, तभी ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से उसे जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे मे ऑटो सवार 6 यात्री घायल हो गये। घायलों को 108 की मदद से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों मे दिलीप सिंह पिता संतोष 17 निवासी ग्राम आमाडोंगर, नान बाई पति संतोष 40 निवासी ग्राम परसौरा, चंद्रकला पिता श्याम सिंह निवासी ग्राम छोटी तुमी, सरस्वती बाई पिता शिवप्रसाद निवासी ग्राम परसौरा तथा रामबती पति शिव प्रसाद 48 वर्ष निवासी ग्राम छोटी तुमी शामिल हैं। पुलिस मामले की विवेचना मे जुट गई है।