उमरिया। थाना कोतवाली की बिलासपुर चौकी अंतर्गत घोघरी घाट मे ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत मे एक ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र पिता धनसी सिंह 25 निवासी चरगवां अपना ट्रैक्टर लेकर उमरिया आ रहा था, तभी शहपुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से ट्रेक्टर को ठोकर मार दी। इस घटना मे घायल धीरेन्द्र को जिला चिकित्सालय से जबलपुर रिफर कर दिया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति अस्पताल मे ही भर्ती है।