बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद मुख्यालय के समीप जोहिला पुल पर ट्रक से टकरा कर एक कार के नदी मे गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, टीआई नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये और कार ड्राईवर के अलावा शहडोल निवासी कार्तिक अग्रवाल, उनकी पत्नी एवं 8 वर्षीय मासूम बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 9 बजे जोहिला पुल पर एक कार सामने से आ रहे ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 6040 से टकराने के बाद नदी मे गिर गई। हलांकि नदी मे पानी कम होने से तत्काल कोई जनहानि नहीं हुई। चारो घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि, उमरिया।
कोतवाली थाना अंतर्गत डोगरगंवा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस पप्पी सिंह पति स्व.वासू सिंह गोड़ 45 निवासी ग्राम डोगरगंवा के सांथ रमेश सिंह गोड़ व कैलाश सिंह पिता चम्मू गोड़ दोनों निवासी ग्राम डोगरगंवा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।