ट्रक से टकराते ही कार मे लगी आग

करकेली मे हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, एक युवक की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद मुख्यालय करकेली मे बीती रात हुई भीषण सडक़ दुर्घटना मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम लौकेश प्रताप सिंह 33 निवासी दुबे कॉलोनी उमरिया बताया गया है, जो रात करीब 11 बजे पाली से उमरिया की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी क्रेटा कार बेहद तेज गति से निरंकुश हो कर अंकुश ढाबा के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमे आग लग गई। सांथ ही उसके दरवाजे भी लॉक हो गये। इस दौरान वहां से गुजर रहे थाना नौरोजाबाद के टीआई ज्ञानेंद्र सिंह ने यह मंजर देखा और आनन-फानन मे आसपास के लोगों की मदद से आग बुझवाई तथा कांच तोड़ कर अंदर फंसे लौकेश को बाहर निकलवाया। दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक को टीआई श्री सिंह के वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया गया, परंतु उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
हादसे ने बुझाया चिराग
गौरतलब है कि मृत लौकेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनके पिता जीपीएस सेंगर वन विकास निगम मे पदस्थ रहे हैं। जिन्होने गत वर्ष ही बेटे का विवाह किया था। इस घटना से सेंगर परिवार मे कोहराम मच गया है। शुक्रवार की सुबह पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *