रीवा रोड पर हुआ सड़क हादसा, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहर के रीवा रोड में सोहागपुर थाना और कोनी तिराहा के बीच साइकल सवार दंपति को एक ट्रक टेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ६० वर्षीय शिव प्रसाद कुशवाहा की घटनास्थल पर मौत हो गई और उनकी ५५ वर्षीय पत्नी कमली कुशवाहा को भी गंभीर चोट लगी है। मृतक साइकिल समेत ट्रक के नीचे घुस गया था। महिला दूर गिरी इसलिए उसकी जान बच गई है घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने सड़क पर जाम लगा। स्वजनों का आरोप है कि मृतक को धक्का देकर दुर्घटना को अंजाम दिया गया है। मांग कर रहे हैं कि जब तक दुर्घटना करने वाले वाहन और मारने वाले को नहीं पकड़ा जाएगा, तब तक जाम नहीं खोलेंगे। आरोप लगा रहे हैं कि मृतक का उसके मोहल्ले के अतुल कुशवाहा के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। घटना के कुछ देर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ है। उसके बाद मृतक अपनी पत्नी के साथ खेत से घर जा रहा था और पीछे से अतुल कुशवाहा भी आ रहा था। रास्ते में अतुल कुशवाहा ने साइकिल को लात मारी है जिससे मृतक ट्रक के ऊपर गिरा और ठोकर लगने से मौत हो गई हैं।घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया है जिसे पुलिस तलाश रही है। मृतक के बेटे देवेंद्र कुशवाहा के मुताबिक उसके माता-पिता अपने खेत कोनी गांव से लौटकर सोहागपुर पुश्तैनी घर आ रहे थे। उसका मकान खेत में भी बना हुआ है। पास में ही अतुल कुशवाहा का खेत है, जिसको लेकर आज भी विवाद हुआ है। अतुल कुशवाहा ने बताया की पुलिस बुला रही है, इसलिए माता-पिता अपने जमीन के कागज लेने के लिए घर आ रहे थे, इसके बाद थाने में जाते। इसी बीच यह घटना हो गई है। बेटे का आरोप है कि उसके पिता की हत्या अतुल कुशवाहा के द्वारा की गई है। जैसे ही उसके पिता साइकिल से उसकी मां को साथ में लेते हुए ट्रैक के पास से गुजरे उसी समय पीछे से अतुल ने साइकिल को लात मार दी, जिससे यह घटना हुई है। ना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझा रही है। अभी तक सड़क पर जाम लगा हुआ है और लोग आक्रोश जता रहे हैं।
ट्रक ट्रेलर की चपेट मे आए साइकिल सवार की मौत
Advertisements
Advertisements