शहडोल-कटनी राजमार्ग पर मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से कटनी राजमार्ग पर शनिवार की अल सुबह हुए भीषण हादसे मे दर्जनों मुसाफिर घायल हो गए। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम तथा उमरिया जिले के मलियागुड़ा के परिवारजन बोलेरो क्रमांक एमपी 54 टी 0709 द्वारा पन्ना के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 5.30 बजे उमरिया के आगे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना मे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी जख्मी हुए हैं। ट्रक से टकराकर बोलेरो खेत मे जा घुसी। दुर्घटना कारित करने के बाद आरोपी चालक ट्रक ले कर फरार हो गया। घायलों मे भामा पिता हरदा नायक 50 निवासी शहडोल, लल्लू पिता हरदा बंजारा 31 निवासी मलियागुड़ा, भामा पिता हेमा बंजारा 34 निवासी अमानगंज, लाली पति भामा बंजारा 26 निवासी मलियागुड़ा, शिवलाल पिता परसा नायक 55 अमरकंटक, राधा देवी पिता भामा नायक 18 निवासी अमरकंटक, खुशबू पिता रामकुमार 10 अमरकंटक, संतोषी पिता भामा बंजारा 5 निवासी मलियागुड़ा, जिज्ञासा पिता भामा बंजारा 2 निवासी मलियागुड़ा, धन्नू नायक पिता प्रेमा नायक 29 मलियागुड़ा, मोहन पिता कालू नायक 80 निवासी अमरकंटक, रामकुमार नायक 31 निवासी अमरकंटक, कौशलेंद्र पिता प्रेमा नायक 18 निवासी अमरकंटक तथा बोलेरो चालक शामिल है। हादसे के बाद इन सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। थाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही शुरू कर दी है।
ट्रक और बोलेरो मे भिड़ंत, कई घायल
Advertisements
Advertisements