टे्रक्टर की ठोकर से महिला घायल
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पतरेही निवासी श्रीमती सकुन बाई पति बाबूलाल राय 60 साल को एक टे्रक्टर ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गई। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार महिला खेत से काम कर के वापस अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह भौली नाला पुलिया के पास पंहुची ही थी तभी पीछे से आ रही टे्रक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टे्रक्टर चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम टिकुरी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि दिलीप पिता माधव विश्वकर्मा 35 साल निवासी ग्राम टिकुरी के साथ उसे के गांव के गुडडु उर्फ बालकृष्ण पिता ओमकार ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पति ने की पत्नी की पिटाई
उमरिया। जिले के चंदिया तहसील अंर्तगत ग्राम अखडार मे पति द्वारा पत्नी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक श्रीमती रूक्मणी पति अजय कोल 25 वर्ष निवासी ग्राम अखडार के साथ पति अजय कोल द्वारा जमकर मारपीट की है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।