शहडोल। शहड़ोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की अनूठी पहल करते हुए अस्पताल में पड़े कबड़ो को अस्पताल की सौन्दरीयकरण कर डाली है । उनके इस पहल कर हर ओर सराहना हो रही है। जिले में साफ-सफाई स्वच्छता अभियान अनवरत चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल शहडोल में अस्पताल में टूटे-फूटे पलंग व अन्य सामग्रियों की मरम्मत एवं पेंटिग आदि कराकर उनका उपयोग रेंलिग, आवारा पशुओ को रोकने के लिए काऊ कैचअप बनाकर सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प किया गया है। इसी प्रकार अन्य खराब सामग्रियों का उपयोग जिला अस्पताल के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प के लिए वे और उनका स्टाफ सतत प्रयास कर रहा है। जिला अस्पताल प्रदेश स्तर पर कई बार अपना परचम लहराकर पुरूस्कृत भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में खराब सामग्रियों का बेहतर उपयोग का नवाचार किया गया जो दूसरे शासकीय कार्यालयों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत साबित होगा।
Advertisements
Advertisements