टीम के जाते ही ठप्प हुई इकाई
संगांतावि केन्द्र मे फिर आई समस्या, इकनोमाइजर मे लीकेज से आया व्यवधान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की इकाईयों मे आ रही खराबी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को संयंत्र की 210 मेगावाट इकाई के बंद हो जाने से उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बताया गया है कि 3 नंबर इकाई को सुबह 9 बजे इकनोमाइजर मे लीकेज के कारण बंद करना पड़ा। इस इकाई को मेंटीनेन्स के बाद चालू किया गया था जो बीते 68 दिनो से लगातार चल रही थी। उल्लेखनीय है कि इसी महीने के पहले सप्ताह मे ताप विद्युत केन्द्र द्वारा क्षमता का करीब 90 प्रतिशत बिजली उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया था। जिसके चलते राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं प्रमुख सचिव ने प्रबंधन को बधाई भी दी थी। हलांकि संयंत्र मे फिलहाल स्थितियां बेहतर हैं। 1340 मेगावाट क्षमता के इस केन्द्र मे अभी भी 966 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
जांच के लिये पहुंचा था दल
बताया गया है कि काफी समय से परियोजना की इकाइयों मे आ रही खराबी, रख रखाव, भुगतान आदि से जुडी शिकायतों तथा प्लांट के अवलोकन हेतु कम्पनी द्वारा गठित 5 सदस्यीय जांच दल कुछ दिनो से यहीं पर था। जिसके जाते ही संयंत्र की इकाई बंद हो गई। वहीं प्रबंधन ने बताया है कि इस इकाई का वार्षिक रखरखाव पिछले वर्ष किया जाना था, जो कि किन्ही कारणों से नहीं हो सका।
ठीक करने का प्रयास
इकाई बेहतर तरीके से कार्य कर रही थी। तकनीकी कारणो से इसे बंद करना पड़ा है। प्लांट मे आई समस्या को जल्दी ही ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
वीके कैलासिया
कार्यपालक निदेशक
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी