बांधवभूमि, उमरिया
पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से टीवी उन्मूलन हेतु बहुक्षेत्रीय और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नीति, कार्यक्रम और क्रियान्वयन के विभिन्न स्तरों पर समन्वय बनाने के उद्देश्य से गत दिवस जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सदस्य ओमकार सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी, जिला क्षय अधिकारी तथा डॉक्टर मुकुल तिवारी उपस्थित थे। बैठक मे बताया गया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर से चिन्हित मरीजों को उपचार हेतु एवं सर्वे करने के उपरांत उनका उचित उपचार निशुल्क रूप से स्वास्थ्य संस्थाओं मे किया जा रहा है। जिसके लिये एक निश्चित प्लान पर चर्चा की गई।
सर्वेक्षण कार्य हेतु कर्मचारियो की लगाई गई ड्यूटी
बांधवभूमि, उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति पट्टा धृति अधिकारों का प्रदान किया जाना, अधिनियम मे संशोधन के माध्यम से भूमि पर काबिज होने की तारीख जो पूर्व मे 31 दिसंबर 2014 निर्धारित है, के स्थान पर 31 दिसंबर 2020 किया गया है। अधिनियम मे संशोधन उपरांत किए गए उपबंधनुसार शासकीय, नगर पालिकाओं, विकास प्राधिकरणो की भूमि पर निवास कर रहे ऐसे भूमिहीन आवासहीन नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसंबर 2020 की स्थिति मे ऐसी भूमि मे कब्जा रखते हों, ऐसे भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय के पट्टे दिए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। नगर पालिका परिषद उमरिया एवं नगर परिषद चंदिया मे 31 दिसंबर 2020 की स्थिति मे आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाने हेतु वार्डवार सर्वेक्षण हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया है।