टीबीसीएल कैम्प के बाहर मिला युवक का शव
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सिंहवाड़ा टीबीसीएल कैम्प के बाहर एनएच 43 रोड के किनारे एक युवक का शव पाया गया है। मृतक युवक का नाम राजेन्द्र पिता कामता प्रसाद त्रिपाठी निवासी शहडोल हाल टीबीसीएल टैंकर चालक बताई गई है। युवक की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को उठाकर पीएम,पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर राजेन्द्र की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर कोई प्रकाश पड़ सकता है।
रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल रास्ते के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक रामलखन पिता स्व.फ ूलचंद यादव 33 निवासी अचला के साथ उसी के मोहल्ले के भूरा पिता संपत यादव द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम शांति नगर अमरपुर मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मो.कासिम पिता मो.हासिम 35 निवासी अमरपुर और परागू कोल निवासी शांति नगर अमरपुर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर परागू कोल ने मो. कासिम के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ताला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस फूलबाई पति चरकू बैगा 45 निवासी ताला के सांथ लालू बैगा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
गोदाम से बैटरी व इनवरटर ले उड़े चोर
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत मानपुर मे स्थित गोदाम का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने बैटरी व इनवरटर पार कर दिए। बताया गया है कि गुलाबचंद्र पिता स्व.इन्द्रपाल गुप्ता की मानपुर बाजार मे स्थित गोदाम मे ताला तोड़कर 2 नग बैटरी, 1 नग इनवरटर कीमत 36 हजार अज्ञात चोर पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।