चार दिन मे 16 हजार टीकों का लक्ष्य, बनाये गये 60 केन्द्र
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके मेहरा के मार्गदर्शन मे जिले मे 11 अप्रैल से टीकाकरण महोत्सव प्रारंभ हो गया है। महोत्सव के प्रथम दिन जिले के तीनो ब्लाकों मे कुल मिल मिलाकर 4211 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह आयोजन 14 अप्रैल 2021 तक चलेगा, जिसमे प्रतिदिन 4 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान करकेली विकासखण्ड के उमरिया, उमरिया रेस्ट हाउस, चंदिया सीएचसी, करकेली पीएचसी, नौरोजाबाद पीएचसी, घुलघुली पीएचसी, महुरी, देवदण्डी, ंिसंहपुर, चरगवंा, बोल्दी, हर्रवाह, मझौली, बिलासपुर, अखडार, मझगवां, कौडिया, अमुरी, केवलारी, खेरवाखुर्द, आमाडोगरी, गुडाकला, सस्तरा, लोरहा , पथरहठा, मानपुर विकाखण्ड के मानपुर सीएचसी, इंदवार पीएचसी, अमरपुर पीएचसी, बिजौरी पीएचसी, ताला पीएचसी, पनपथा , चंसुरा, मुडगुडी, दमोय, बरबसपुर, पिपरिया, रथेली, बस्कुटा, डोडका, कठार, मे टीकाकरण होगा। इसी प्रकार पाली विकासखण्ड के पाली सीएचसी, चौरी पीएचसी , जमुडी पीएचसी, मलियागुडा, खिचकिडी, सुंदरदादर, बडवाही, धौरई, बकेली, ओदरी, अमिलिहा, मालाचुआ, शाहपुर, सलैया तथा घनुघुटी मे भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन 4211 लोगों का वैक्सीनेशन
Advertisements
Advertisements