उमरिया। जिले मे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों मे टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त को किया गया है। इसके साथ ही 52 अधिकारियो की ड्युटी टीकारण केन्द्र के निरीक्षण हेतु लगाई गई है, जिनके द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति हेतु टीकाकरण सत्रो मे बीएलओ की ड्युटी लगाई गई है। उन्होने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि समस्त सत्र स्थलो में उस क्षेत्र के बीएलओ को मतदाता सूची के साथ अनिवार्य रूप से होकर टीकाकृत व्यक्तियो का मतदाता सूची मे सत्यापन करें एवं सत्र समाप्ति पश्चात जानकारी बीएमओ, बीपीएम को प्रदाय करें।
प्रभारी औषधि निरीक्षक को शो काज नोटिस जारी
उमरिया। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रभारी औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह को शो काज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करनें को कहा है। उप संचालक खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा बताया गया कि प्रभारी औषधि निरीक्षक के पास कटनी जिले के साथ ही उमरिया जिले मे भी औषधि निरीक्षक का प्रभार हैं, लेकिन इनके द्वारा कभी भी जिले का भ्रमण नही किया जाता है। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा भी मेडिकल स्टोर का भ्रमण करने हेतु कहा गया लेकिन आपके द्वारा उक्त कार्य नही किया गया। मेडिकल स्टोरो का भ्रमण न करने एवं कोई भी जानकारी की आवश्यकता पडऩे पर जानकारी उपलब्ध नही होने की स्थिति में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है। जिस पर औषधि निरीक्षक को माह अगस्त 2021 का टूर प्रोग्राम एवं 24 घंटे के अंदर शो काज नोटिस जवाब देनें हेतु कहा गया है। जवाब संतोषजनक नही पाए जाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।