बांधवभूमि, उमरिया
जिले के वन क्षेत्रों मे अवैध अतिक्रमण, कटाई तथा खनिज के उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु संयुक्त कार्यवाही संचालित करने के लिए टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद ने बताया कि ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन कर लिया गया है, कार्यवाही हेतु सूची कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। इसी तरह बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे भी स्थानों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक मे जिला खनिज अधिकारी फ रहद जहां तथा बीटीआर के अधिकारी उपस्थित थे।
टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements