उमरिया। नगर के जय स्तम्भ चौराहे के समीप कार और दो बाईकों के बीच हुई टक्कर मे कई लोग घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रेल विभाग मे पदस्थ अधिकारी हेमंत कुमार अपने परिवार के सांथ बाजार से वापस रेलवे कॉलोनी स्थित आवास की ओर जा रहे थे तभी कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित हो गयी। इसी दौरान कार सामने से आ रही दो बाईकों से टकरा गई। हादसे मे दीपक विश्वकर्मा, आशु नामदेव व लकी नेभानी की मोटरसाईकिल एवं दुर्घटनाग्रस्त कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।