शहडोल । जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत ग्राम गाड़ा में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां झोपड़ी में सो रही डेढ़ वर्ष साल की बच्ची की जिंदा जल कर मौत हो गई। शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि गाड़ा निवासी देवेंद्र सिंह और उसकी पत्नी घास फूस की झोपड़ी बनाकर रहते थे। बुधवार दिन में वे घर के चूल्हे में दाल चढ़ाकर पास में महुआ बीनने चले गए थे। झोपड़ी में उनकी डेढ़ साल की बच्ची गीतांजलि सो रही थी। इस दौरान तेज हवा चलने से चूल्हे की आग झोपड़ी में पहुंच गई और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में सो रही ढेड़ साल की मासूम की इस आगजनी से मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैश्य ने बताया कि सूचना मिलते ही देवलोंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है।
Advertisements
Advertisements