लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बीते 48 घंटों से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। कई स्थानो पर पानी पुलों से ऊपर बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बरसात के कारण कई शहरों और ग्रामीण इलाकों मे बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। वहीं पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था बाधित हुई है। मौसम विभाग ने विगत 24 घंटे मे 110.4 एमएम वर्षा दर्ज की है। बरसात का दौर अभी भी जारी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने लोगों से नदी-नालों तथा ऊपर से पानी बहने पर न पुल पार न करने एवं जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाने की अपील की है। उन्होने अधिकारियों को जल संरचनाओं की निगरानी व पुल-पुलियों पर बैरियर लगाने सहित सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।
खुले जोहिला के 5 गेट
वर्षा से महानदी, जोहिला, उमरार, घोरछत्र सहित जिले की मुख्य नदियों मे बहाव तेज हो गया है। इस बीच मंगठार जलाशय लबालब होने से 5 गेट खोल दिये गये हैं। जिसकी वजह से जोहिला नदी पर बने अधिकांश पुल जलमग्न हो गये हैं, जिससे कई गावों का मुख्य शहरों से संपर्क टूट गया है। सूत्रों के मुताबिक पहाड़ों से पानी की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर मे और बढ़ोत्तरी की संभावना है।
नगर पालिका ने की तैयारी
वहीं बारिश को देखते हुए जलभराव जैसी स्थिति से निपटने के लिये नगर पालिका ने विशेष तैयारियां की हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर नागरिकों के लिये एक हेल्प नंबर जारी किया है। जिसका नंबर 9584356444 है। सांथ ही घरों मे जलभराव होने पर लोगों के लिये समुदायिक भवन और आश्रय स्थल मे व्यवस्था की गई है। सीएमओ ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के लिये नगर पालिका का विशेष दल गठित किया गया है, जिसके सदस्यों को हर समय अपने मोबाईल चालू रखने को कहा गया है।
स्कूलों मे अवकाश घोषित
मौसम के मिजाज को देखते हुए जिले के स्कूलों मे 22 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अतिवृष्टि एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसों के अलावा, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री विद्यालय एक दिन के लिये बंद रहेंगे।
किशोर के बाद नदी मे बहा जवान
जिले मे बारिश का दौर जारी है ऐसे मे नदी-नाले उफान पर है। जिला प्रशासन लगातार नागरिकों से सतर्क रहने, पानी मे डूबे पुल पार न करने और भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दे रहा है। इसके बावजूद लोग मनमानी से बाज नही आ रहे हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवाही में खेल ही खेल में एक किशोर के नाले में बहने की घटना के बाद महानदी मे स्टंट करने के दौरान एक पुलिस का जवान गहरे पानी मे समा गया। जवान का नाम प्रीतम बताया गया है, जो चंदिया थानांतर्गत ग्राम करहिया का निवासी था। सूत्रों के मुताबिक प्रीतम लोगों से नदी मे कूदने का लाइव वीडियो बनवाते हुए यह जोखिम उठा बैठा। अभी तक लापता जवान का कोई पता नहीं चल पाया है।