झूठे हैं मौतों के आंकड़े
युवा कांग्रेस ने सरकार पर लगाया कोरोना पीडि़तों से अन्याय का आरोप
उमरिया। युवा कांग्रेस की जिला इकाई ने म.प्र. सरकार पर कोरोना से मृतकों एवं उनके परिजनो के सांथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सीएम शिवराज के दबाव मे मौतों के आंकड़ों को कम करके बताया जा रहा है ताकि पीडि़तों को मुआवजा न देना पड़े। युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर जिले मे महामारी से मारे गये लोगों की जांच कराने तथा सभी आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर म.प्र.युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं जिला संगठन प्रभारी सुश्री वंदना बेन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), एरास खान आदि बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिले मे 2000 लोगों की मौत
ज्ञापन देते हुए संगठन प्रभारी सुश्री वंदना बेन ने बताया कि कोरोना से उमरिया जिले मे कम से कम 2000 लोग मारे गये हैं। जबकि सरकारी आंकड़े मे यह संख्या 62 बताई जा रही है। शासन का यह कृत्य अन्याय और पीडि़तों के सांथ घोर अपमान है। सौंपे गये ज्ञापन मे युवा कांग्रेस ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर जनता से बेइंतहा टेक्स वसूलने, उद्योग व कम्पनियों का निजीकरण कर युवाओं को बेरोजगारी के दल-दल मे धकेलने तथा निजी अस्पतालों से वैक्सीन का शुल्क लेने की छूट दे कर दोहरे मापदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बूथ लेवल तक गठित होगी कार्यकारिणी
इससे पूर्व प्रदेश सचिव सुश्री बेन ने युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक लेकर ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर तथा बूथ कमेटियों के गठन का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इन कमेटियों मे निष्ठावान कांग्रेसियों को पदाधिकारी बनाया जाय। यह कार्य तय समय मे पूर्ण करें। बैठक तथा ज्ञापन सौंपते समय राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, विक्रम सिंह, इंजी. विजय कोल, राघव अग्रवाल मोनू, राहुल लालभावानी, शास्वत सिंघई, मनोज सिंह, ऋतुराज सिंह, राहुल सिंह, अफजल खान, विजय मिश्रा, अमित सिंह, अजय, शिवम, रोहित, ज्ञानेन्द्र, अमजद, शब्बू, अंकुश, राहुल वर्मा, राहुल तिवारी, रोमी रूंगटा, सूरज सिंह, शब्बीर, प्रकाश गुप्ता, गोलू सिंह, दिप्पू महोबिया, बृजेश प्रजापति, लाला, शहनवाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Hurrah, that’s what I was in search of for, what a details! present in this articleat this Internet site, many thanks admin of the Online page.