सिंहपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पैजामे से गला घोंट पेट्रोल डालकर लगाई आग
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झारखंड से शहड़ोल झाड़फूक करने आए बाबा को एक भाई ने झाड़फूक के आड़ में बहन से अवैध संबंध बनाने की दर्दनाक सजा दी, बाबा को उसके ही पैजामे से गला घोंटकर पैट्रोल डालकर आग के कर दिया, इस अंधे हत्या की 24 घंटे के अंदर सिंहपुर पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए बाबा दर्दनाक मौत देने वाले भाई को सिंहपुर गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड के रहने वाले अताउल्ला खान शहड़ोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा ससुराल घर रहकर क्षेत्र में झाड़फूक किया करता था , इस दौरान उधिया ग्राम के शिवशंकर यदाव के परिवार में संपर्क हुआ जहा , जहाँ शिव शकर की बीमार बहन का झाड़फूक से कुछ आराम लगने पर उनके परिवार में बाबा का विश्वास कायम हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान उसकी बहन से अवैध सम्बंध बंद कमरे में अवैध संबंध बनाने लगा यह कहते हुए की बुरी आत्मा का साया है। कुछ समय बाद शिव शंकर को बाबा की इस करतूत का पता लगा गया, जिससे उसे उसके इस लाचारी का फायदा उठाने की सजा देने योजना बनाकर एक बार पुनः बाबा को बहन की तबियत खराब होने पर झाड़फूक करने के लिए झारखंड से शहड़ोल बुलाया, 21 सितबंर को शहड़ोल उधिया पहुचे बाबा ने झाड़फूक के बाद बाइक से शहड़ोल के लिए रवाना हो रहा था तभी शिव शंकर ने भी उसके साथ चला गया, पड़मनिया के जंगल मे पहुचते ही शिव शंकर ने बाथरूम करने का बहाना कर बाबा अताउल्ला खान के साथ मारपीट कर उसके पैजामे से गला घोंटकर पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया , वहां से उसकी बाइक मोबाइल लेकर सोन नदी में फेक दिया, इस बीच कुछ दिनों से अताउल्ला लापता होने पर ससुराल के लोगो ने गोहपारू थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ,इस बीच 26 सितंबर को सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल मे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली ,जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान रूप में हुई ,जिस पर सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर शिव शंकर को थाने लाकर पूछताछ की तो हत्या पर से पर्दा हट गया, जिस पर पुलिस ने शिवशंकर के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झारखंड से शहड़ोल झाड़फूक करने आए बाबा को एक भाई ने झाड़फूक के आड़ में बहन से अवैध संबंध बनाने की दर्दनाक सजा दी, बाबा को उसके ही पैजामे से गला घोंटकर पैट्रोल डालकर आग के कर दिया, इस अंधे हत्या की 24 घंटे के अंदर सिंहपुर पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए बाबा दर्दनाक मौत देने वाले भाई को सिंहपुर गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड के रहने वाले अताउल्ला खान शहड़ोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा ससुराल घर रहकर क्षेत्र में झाड़फूक किया करता था , इस दौरान उधिया ग्राम के शिवशंकर यदाव के परिवार में संपर्क हुआ जहा , जहाँ शिव शकर की बीमार बहन का झाड़फूक से कुछ आराम लगने पर उनके परिवार में बाबा का विश्वास कायम हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान उसकी बहन से अवैध सम्बंध बंद कमरे में अवैध संबंध बनाने लगा यह कहते हुए की बुरी आत्मा का साया है। कुछ समय बाद शिव शंकर को बाबा की इस करतूत का पता लगा गया, जिससे उसे उसके इस लाचारी का फायदा उठाने की सजा देने योजना बनाकर एक बार पुनः बाबा को बहन की तबियत खराब होने पर झाड़फूक करने के लिए झारखंड से शहड़ोल बुलाया, 21 सितबंर को शहड़ोल उधिया पहुचे बाबा ने झाड़फूक के बाद बाइक से शहड़ोल के लिए रवाना हो रहा था तभी शिव शंकर ने भी उसके साथ चला गया, पड़मनिया के जंगल मे पहुचते ही शिव शंकर ने बाथरूम करने का बहाना कर बाबा अताउल्ला खान के साथ मारपीट कर उसके पैजामे से गला घोंटकर पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया , वहां से उसकी बाइक मोबाइल लेकर सोन नदी में फेक दिया, इस बीच कुछ दिनों से अताउल्ला लापता होने पर ससुराल के लोगो ने गोहपारू थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ,इस बीच 26 सितंबर को सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल मे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली ,जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान रूप में हुई ,जिस पर सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर शिव शंकर को थाने लाकर पूछताछ की तो हत्या पर से पर्दा हट गया, जिस पर पुलिस ने शिवशंकर के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisements
Advertisements