जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो नोटबंदी-जीएसटी ने कर दिया

इंदौर के राजबाड़ा मे भाजपा पर फिर बरसे राहुल गांधी
इंदौर। एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 5वें दिन इंदौर पहुंची। यहां राजबाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है। उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। इंदौर देश का लॉजिस्टिक हब बने।इससे पहले मंच पर राहुल गांधी ने मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे।राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार की रीढ़ हड्‌डी छोटे व्यापारी, किसान होते हैं। ये लोग युवाओं को रोजगार देते हैं। सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया। यानि उनका गला घोंट दिया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया। नोटबंदी और जीएसटी से किसान का फायदा नहीं हुआ। इसका सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा हुआ है। देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और जीएसटी ने किया है। जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया।
महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था, आज रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है। पेट्रोल का रेट 50 रुपए था, आज 107 रुपए है।राहुल गांधी ने इंदौर के लिए मंच से बड़ी बात कही। उन्होंने कहा-मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। यह देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बने। राहुल गांधी ने अमेरिका के शिकागो का उदाहरण दिया।
स्वच्छता को लेकर जनता को दी बधाई
राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारी यात्रा इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चली। मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा। मुझे यहां कोई कचरा दिखाई नहीं दिखाई दिया। इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद।इससे पहले ये यात्रा लंच ब्रेक बाद राऊ से चली है। राहुल गांधी मॉर्निंग में ग्रीन और रेड कार्पेट पर चले, इसके बाद ब्लू कार्पेट पर चलते नजर आए। रविवार होने के कारण लोग कॉलोनियों से बाहर निकले। राहुल गांधी को देखने के लिए लोग कतार में खड़े नजर आए।
की बुलेट की सवारी
एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 5वां दिन है। रविवार को उनकी यात्रा सुबह 6 बजे महू से रवाना हुई, जो करीब सुबह 9.45 बजे राऊ में अपने पहले पड़ाव पर पहुंची। यहां यात्रा लंच ब्रेक के लिए रुकी। इससे पहले राहुल ने मामाजी के ढाबे पर रुककर टी ब्रेक लिया था। राऊ पहुंचने पर राहुल गांधी ने बुलेट भी चलाई। इस दौरान स्थानीय विधायक जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेसी नेता उनके पीछे भागते दिखे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *