नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादा और मुण्डी खोली के तीन युवक यहां से करीब 10 किमी दूर जोहिला नदी मे बह गये हैं। जिसमे से दो तो वापस आ गये परंतु एक का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि उमेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर 22 निवासी छादा, तन्मय गुप्ता पिता राजेश गुप्ता 21 एवं शिवम पटेल पिता मदन पटेल 20 निवासी मुंडी खोली बाइक से पाली आये थे। वापसी के दौरान जोहिला नदी पर बने रपटा से उन्होने जैसे ही बाईक पार करने का प्रयास किया, तेज बहाव उन्हे बहा कर ले गया। बताया जाता है कि इस बीच तन्मय गुप्ता और शिवम पटेल तो तैर कर वापस आ गये परंतु उमेश गहरे पानी मे समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आरके धारिया मौके पर पहुच गये और हालात का जायजा लिया। काफी कोशिश के बाद भी उमेश का पता नहीं चल पाया है। टीआई श्री धारिया ने बताया कि अंधेरे की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया है। सुबह युवक की खोजबीन पुन: प्रारंभ की जायेगी।