जोसेफ विद्यालय 12 मार्च से करायेगा फुटबाल प्रतियोगिता
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय द्वारा फुटबाल को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग पाली के सहयोग से एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ आगामी 12 मार्च को होगा। यह प्रतियोगिता 21 मार्च तक चलेगी। आयोजन समिति ने बताया है कि प्रतियोगिता मे जिले की पांच टीमे हिस्सा लेंगी। इनमे श्रमशक्ति स्पोट्र्स क्लब पाली प्रोजेक्ट, एमपीईबी स्पोट्र्स क्लब प्रकाशनगर, बीआरएस स्पोट्र्स क्लब पाली, जेएमसी स्पोट्र्स क्लब नौरोजाबाद एवं न्यू स्पोट्र्स क्लब विंध्या कालरी शामिल हैं। सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय के प्राचार्य व आयोजक सेवेस्टियन जॉर्ज का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की फुटबाल प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध कराना है। श्री जॉर्ज ने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से इस आयोजन मे अधिकाधिक संख्या मे शामिल होकर क्षेत्र के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि पाली का सेंट जोसेफ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे हमेशा से अग्रणी रहा है। वही स्कूल प्रबंधन खेल, छात्रों के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता रहा है। उक्त आयोजन क्षेत्र के प्रतिभावान फुटवाल खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन मे सम्पन्न कराया जाएगा।