जून माह तक पूर्ण करें अमृत सरोवर का कार्य

सीईओ जिला पंचायत ने की योजनाओं की समीक्षा, प्रभारी अधिकारियों को दिए निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी की अध्यक्षता मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं सीएम हेल्पलाईन के संबंध मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री जनपद पंचायत, उपयंत्री जनपद पंचायत, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, ब्लाक समन्वयक स्वीच्छय भारत अभियान व जिला पंचायत के निम्न योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जिले मे अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत कुल 103 अमृत सरोवर बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज दिनांक तक कुल 55 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने शेष प्रगतिरत 48 अमृत सरोवरों के संबंध मे उपयंत्रियों से उनके क्लस्टर की ग्राम पंचायतों मे चल रहे प्रगतिरत अमृत सरोवरों को जून माह तक पूर्ण किये जाने, मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे वित्तींय वर्ष 2020-21 के पूर्व के समस्त कार्यो को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिये। श्रम नियोजन की समीक्षा करते हुए समस्त उपयंत्रियों को ग्राम पंचायतों मे चल रहे कार्यो मे लेबर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जिले मे पलायन की स्थिति निर्मित न हो सके। सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्व वर्षो के प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण किये जाने तथा जिन हितग्राहियों को आवास की तीसरी किश्त प्राप्त हो चुकी है उनके आवास को आगामी एक माह मे पूर्ण कराये जाने की रणीनीति बनाते हुए कार्य को पूर्ण कराये हेतु ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत पूर्व वर्षो मे बने सीएससी शौचालयों को पूर्ण कर संचालन/संधारण की व्यवस्था किये जाने व ओडीएफ. प्लस के प्राप्त लक्ष्य को इसी महीने पूर्ण किये जाने हेतु ब्लाक समन्वंयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को सूक्ष्मता से पढकर हितग्राही से चर्चा उपरान्त संतुष्टि से बंद कराये जाने हेतु सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *