घर मे घुस कर महिला को पीटा
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत नैगमाटोला मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंदा पति शिवनारायण कोरी 35 साल निवासी नैगमाटोला अपने घर मे काम कर रही थी, इसी दौरान गोविन्द कोरी, रूपलाल कोरी, तिलक राज एवं गणेश कोरी सभी निवासी नैगमाटोला वहां आ गये और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे चंदा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 427, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जुआं खेलते 6 जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र वार्ड क्र.11 पाली मे अवैध रूप से जुआं खेलते 6 लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्र.11 पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे गणेश कुमार गुप्ता सहित पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1580 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
I really adore your weblog.. Superb hues & topic. Did you produce this Web-site yourself? Remember to reply back again as I’m wanting to develop my quite have web page and wish to learn in which you bought this from or just what the topic is named. Thanks!