उमरिया। शहर के ज्वालामुखी तिराहा मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी तिराहा मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्वालामुखी मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे आकाश पिता राजू कुशवाहा 23 निवसी विकटगंज, मुकेश पिता शंकर सिंह लोधी 24 एवं विनोद पिता दीनाराम सतनामी19 दोनो निवासी धावड़ा कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1750 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत रोनिया पेट्रोल पम्प के पास एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यकांत पिता स्व. राधाकृष्ण शर्मा 29 निवासी बस सटेड मानपुर किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह रोनिया पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा ही था तभी सौरभ तिवारी, साखेन्द्र तिवारी, नीलू तिवारी एवं सौरभ तिवारी का चाचा सभी निवासी रोनिया वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम हड़हा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनिवास पिता भैयालाल विश्वकर्मा 40 निवासी हड़हा के सांथ स्थानीय निवासी पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।