जुआं खेलते चार लोग गिरफ्तार
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदपुर मे अवैध रूप से जुआं खेलते चार लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक चांदपुर मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चांदपुर के पास पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे श्यामनानी पिता तेजूराम नानवानी 45 निवासी डिण्डौरी सहित 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1500 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
मानुपर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कठार मे एक वृद्ध के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की भोला प्रसाद पिता दीन बंधू साहू 63 निवासी कठार अपने खेत मे काम कर रहा था तभी मोलई पटेल, अवध पटेल, पुनुवा पटेल एवं 3 अन्य महिला वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 325, 506 का अपराध दर्ज किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड नं. 3 कृष्णा कालोनी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ पिता रमेश बर्मन 19 निवासी वार्ड नं. 3 कृष्णा कालोनी नौरोजाबाद के सांथ स्थानीय निवासी मोहित उर्फ धांसू पिता स्व. प्रेमलाल बर्मन द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
अनियंत्रित हो कर गिरी बाईक, युवक गंभीर
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नरवार मोड़ के पास मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजोडी सिंह निवासी ताला किसी काम से मानपुर जा रहा था, तभी नरवार मोड़, पचपेड़ी हार के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है।