जिले मे बीते 24 घंटे मे 3 मिमी वर्षा
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें बांधवगढ मे 0.8 मिमी तथा पाली मे 8.2 मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह जिले मे आज दिनांक तक 228.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जसमें बांधवगढ मे 225.5 मिमी, मानपुर मे 260 मिमी तथा पाली मे 198.8 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले मे 275.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ मे 268.8 मिमी, मानपुर मे 282.4 मिमी वर्षा तथा पाली मे 276.6 मिमी वर्षा शामिल है।
जिले मे 797 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 3 जुलाई को जिले मे 1350 लक्ष्य के विरूद्ध 797 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया। उन्होने बताया कि करकेली मे 300 मे से 261 व्यक्तियो का, पाली मे 550 मे से 304 व्यक्तियो तथा उमरिया क्षेत्र अंतर्गत 500 मे से 232 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
तहसीलदार ने किया ग्राम बहेरघटा मे जन समस्याओ का निराकरण
उमरिया। जिले मे राजस्व अभियान के तहत ब्लाक स्तर पर 15 जून से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। राजस्व सेवा अभियान के तहत बी-1 वाचन, नामांतरण, बंटवारा, प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरण, पीएम सीएम किसान योजना, वसूली व अन्य राजस्व संबंधी कार्य किए जा रहे है। तहसील चंदिया अंतर्गत तहसीलदार चंदिया की उपस्थिति मे ग्राम बहेरघटा मे ग्रामीणों की जन समस्याओ का निराकरण किया गया ।