उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 2536 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 1998 ने प्रथम डोज तथा 538 व्यक्तियों ने सेकण्ड डोज लगवाई है। टीकाकरण केन्द्रो मे अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई थी, जिनके द्वारा टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रकाश तिराहे बिरसिंहपुर पाली मे 60 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई एवं 29 लोगों पर मास्क न लगाने के कारण 3000 की चलानी कार्यवाही की गई।
बीते 24 घंटे मे 12.4 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 12.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 1.8 मिमी, मानपुर मे 12.6 मिमी तथा पाली मे 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आज दिनांक तक 625 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 590.1 मिमी, मानपुर मे 677.1 मिमी तथा पाली में 607.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि तक 596 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ मे 670.1 मिमी, मानपुर मे 512.4 मिमी तथा पाली मे 608.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।