जिले मे 25 और 26 को साहित्यकारों का समागम
महान कवि फणीश्वर नाथ रेणु और साहिर लुधियानवी की याद मे राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
देश के महान कवि एवं साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु और साहिर लुधियानवी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 25 और 26 दिसंबर को स्थानीय सामुदायिक भवन मे राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन की उमरिया इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी एवं सहयोगी संस्था वातायन के सचिव अनिल मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे आधा सैकड़ा ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय साहित्यकारों का समागम होगा। इस दौरान रेणु और साहिर के साहित्यिक अवदान को स्मरण करने के साथ ही मौजूदा समय एवं साहित्य पर विमर्श, रचनापाठ और संगीत का कार्यक्रम होगा। आयोजन का पहला दिन साहिर लुधियानवी पर और दूसरा दिन फणीश्वर नाथ रेणु पर केंद्रित होगा। पहले दिन के अध्यक्ष हिंदी सिनेमा के सुविख्यात वृतांतकार प्रहलाद अग्रवाल और मुख्य अतिथि बहुचर्चित कवि व गीतकार महेश कटारे सुगम होंगे जबकि साहिर के गीतों मे सामाजिक सरोकार विषय पर आकाशवाणी बालाघाट के कार्यक्रम अधिकारी और साहिर पर केंद्रित पुस्तक के लेखक प्रकाश उदय मुख्य वक्तव्य देंगे। उद्घाटन सत्र मे सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पलास सुरजन और सुविख्यात कवि कथाकार उदय प्रकाश सारस्वत अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सत्र का संचालन सम्मेलन की शहडोल इकाई के अध्यक्ष मिथिलेश राय करेंगे। इसी तरह दूसरे दिन रेणु पर केंद्रित कार्यक्रम के अध्यक्ष ख्यातिलब्ध कथाकार एवं संपादक राजेंद्र दानी और मुख्य अतिथि सुविख्यात कवि एवं आलोचक डॉ. दिनेश कुशवाह होंगे। जबकि रेणु की नजर मे उनका समय विषय पर डॉ. आशुतोष कुमार मुख्य वक्तव्य देंगे। इस सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सुसंस्कृति परिहार करेंगी। आयोजन समिति के श्रीशचन्द भट्ट, रामनिहोर तिवारी, शंभू सोनी, रामलखन सिंह चौहान, जगदीश पयासी, राजकुमारी गुप्ता, डॉ. ऋचा गुप्ता, राजकुमार महोबिया, कर्ण सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी और शिवानंद पटेल ने जिले के साहित्य प्रेमीजनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।