जिले मे 13 नल-जल योजनाओं को मिली स्वीकृति
नौरोजाबाद क्षेत्र को बड़ी सौगात
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। राज्य शासन द्वारा जिले के करकेेली विकासखण्ड की 13 ग्राम पंचायतों मे ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं एवं समूह जल प्रदाय योजनाओं की रेट्रोफिटिंग, रिवाईज्ड, नवीन, जीर्णोद्धार, योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि जिन योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है उनमे पिनौरा, खेरवाखुर्द, आमाडोंगरी, छांदाकला, देवगवांखुर्द, कल्दा के अलावा रहठा ग्राम पंचायत के ग्राम मोहनी, उजान, पटपरा, झांपी ग्राम पंचायत के ग्राम बिरसिंहपुर, कोयलारी, कोलोनी, डगडौआ शामिल है। उन्होने बताया कि नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन जल जीवन मिशन के मापदण्डों एवं दिशा निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। शासन द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण उपरांत डिजाईन, ड्रांईंग तैयार कराये जाने तथा योजना पर होने वाला व्यय स्वीकृत राशि तक सीमित रखे जाने के निर्देश दिए गए है।
ग्राम चंदवार मे चालू है नल जल योजना
कार्यपालन यंत्री ने चंदवार मे नल जल योजना बंद होने की खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होने कहा के गांव की पेयजल योजना चालू है, जिसका सत्यापन सरपंच द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो सोशल मीडिया पर चंदवार की योजना बंद होने संबंधी पोस्ट वायरल की गई थी। जिसका विभाग ने खण्डन किया है।