दवा पिलाने हेतु बनाये गये 793 बूथ
उमरिया। पोलियो को जड से समाप्त करने हेतु 31 जनवरी से 2 फ रवरी तक पल्स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। जिले मे एक लाख 1 हजार 894 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के 14412 बच्चों को तथा ग्रामीण क्षेत्र के 87482 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए जिले मे 793 पोलियों बूथ बनाए गए है जिसमें 91 पोलियो बूथ शहरी क्षेत्रों मे तथा 702 पोलियो बूथ ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए गए है। इस अभियान को अंजाम देने हेतु 1666 वैक्सीनेटर की ड्यिुटी लगाई गई है जिसमें 192 शहरी क्षेत्रों में 1474 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेंटर तैनात किए गए है। 4 मोबाइल टीमे बनाई गई है जिसमें एक शहरी क्षेत्र के लिए तथा तीन ग्रामीण क्षेत्र के लिए शामिल है। जिले में कुल 25 ट्रांजिट बूथ बनाए गए है जिसमें 8 शहरी क्षेत्रों के लिए तथा 17 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया है कि संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम तक पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 07653- 222744 एवं 222549 है।
जिले मे 11894 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
Advertisements
Advertisements