जिले मे संपूर्णता की ओर कोरोना वैक्सीनेशन

जिले मे संपूर्णता की ओर कोरोना वैक्सीनेशन
दिख रहा कलेक्टर की मेहनत का असर, गुरूवार को 15267 को लगे टीके
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की लगन और मेहनत तथा टीम वर्क के कारण जिले मे कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है। गुरूवार से शुरू हुए महाअभियान के पहले दिन शाम तक 15 हजार 267 लोगों को टीके लगाये गये हैं। इसे मिला कर टीकाकरण का आंकड़ा 8 लाख 70 हजार 377 पर जा पहुंचा है। इसमे 4 लाख 62 हजार 035 पहला तथा 4 लाख 08 हजार 377 दूसरा डोज शामिल है। गौरतलब है कि जिले मे टीकाकरण हेतु पात्र व्यक्तियों का आंकड़ा 4 लाख 61 हजार 172 था, जिसे बढ़ा कर अब 4 लाख 80 हजार कर दिया गया है। इस लिहाज से वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्दी ही पूरा होने की उम्मीद है।
137 अधिकारी तैनात
कोविड टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज के 4 चरण के लिए 16 दिसंबर को महा अभियान आयोजित किया गया। इसे सुचारू रूप से संपन्न कराने वैक्नेशन सेंटरों मे 137 अधिकारियों को तैनात किया गया। जिनके द्वारा सतत रूप से टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला मुख्यालय मे कार्यालय परियोजना प्रशासक, जिला चिकित्सालय, यातायाता थाना, मलेरिया कार्यालय, बिरसिंहपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बिल्ंिडग, सेन्ट्रल बैंक, बिरासिनी मंदिर, नौरोजाबाद अंतर्गत जोहिला भवन, एसईसीएल हास्प्टिल, चंदिया मे सीएचसी पुराना भवन, नया भवन चंदिया मे सेटर बनाये गये थे। इसके अलावा सभी नगरीय निकायों मे वार्डो के लिये पृथक-पृथक मोबाइल टीम गठित की गई।
आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला
राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित कोविड वैक्सीनेशन के महा अभियान को सफल बनाने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जहां चंदिया तहसील एवं मानपुर विकासखण्ड मे चल रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। वहीं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने पाली विकासखण्ड पहुंच कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने करकेली विकासखण्ड मे महा अभियान की व्यवस्थायें देखीं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *