जिला चिकित्सालय मे किया गया ड्राई रन, कलेक्टर भी रहे मौजूद
उमरिया। भारत सरकार द्वारा कोविड महामारी से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन की मंजूरी मिलने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया मे संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे ड्राई रन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाए। जिला चिकित्सालय मे कल 26 लोगों के वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री शाक्य, नोडल अधिकारी अनिल सिंह, रोहित सिंह, जिला चिकित्सालय का स्टाफ तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
बनाये गये 15 सेक्टर
विभाग के अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि प्रथम चरण मे 2770 हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके लिए जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वैक्सीनेंशन के लिए जिले को 15 सेक्टर तथा 123 सब सेंटर मे बांटा गया है। 14 फ ोकल प्वाइंट का निर्धारण इस तरह से किया गया है कि कोड चयन स्टोर स्थल पर तापमान मेनटेन रखा जा सके। बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है। 300 वैक्सीनेंटर इस कार्य को अंजाम देगे। दवा को रखने के लिए फ्रीजर से आईएलआर बाक्स की भी व्यवस्था की गई है। यह दवा केवल 2 से चार डिग्री सेट्रीग्रेड मे रखी जा सकेगी।
अपात्र को न लगे वैक्सीन
वैक्सीन किसी अपात्र व्यक्ति को नही लगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की गई है । सूचीबद्ध व्यक्ति को वैक्सीन लगने के पहले मोबाइल संदेश आएगा फि र सेंटर मे पहुंचते ही उसकी पहचान की जाएगी। पहचान पुख्ता करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। काउंसलर द्वारा दवा के बारे मे जानकारी दी जाएगी। सभी शंका का समाधान करने के बाद एक अलग कक्ष मे इंजेक्शन की व्यवस्था रहेगी। वैक्सीन लगने के बाद एक घंटे तक वहीं रहना पडेगा।
यह भी बरतेंगे ऐहतियात
जिसका वैक्सीनेशन किया गया है उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का नंबर देकर घर रवाना किया जाएगा। वैक्सीन की अगली डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। यह कार्य एएनएम एवं स्टाफ नर्स द्वारा किया जाना है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी निर्वाचन की भांति माइक्रो प्लान तैयार कर की जा रही है। एक बूथ पर पांच लोगो की ड्यिुटी लगाई गई है।
जिले मे शुरू हुई वैक्सीसेशन की तैयारी
Advertisements
Advertisements