उमरिया। जिले मे कल शनिवार को फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दिया। इस दिन रिकार्ड 144 नए कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए। जबकि इसी दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है। जिसे मिला कर अब महामारी से मारने वालों की तादाद 44 हो गई है। शनिवार को 54 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 714 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल जिले के 470 लोगों की जांच की गई इनमें से 348 की रिपोर्ट आना शेष है।
जिले मे फिर कोरोना की आंधी, मिले 144 नये पॉजिटिव, 1 और मौत
Advertisements
Advertisements