कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई बैठक, अधिकारियों ने दी जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे गत दिवस नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओ की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के संबंध मे जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सभागार मे आयोजित इस बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निषक्त जन कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बड़े पैमाने पर हुई धरपकड़
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मे जारी नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही और धरपकड़ के दौरान पुलिस ने 5.362 किलो गांजा, 20 नग ऑनरेक्स कफ सिरप तथा 20 नग टेबलेट जप्त कर 6 प्रकरणों मे सात आरोपियों को पकड़ा है। इसी तरह अवैध शराब के 298 प्रकरणों मे 1969 लीटर देशी, हाथ भट्ठी व महुआ शराब जप्त की गई है। सावर्जनिक स्थल पर शराब पीने के मामले मे तीन प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने के 13 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपी, सिगरेट एवं टुबैको एक्ट के अंतर्गत 13 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया है।
आबकारी विभाग ने दर्ज कि 182 प्रकरण
अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा 182 प्रकरणों मे 27061 किलो महुआ लाहन, 54.45 बल्क लीटर देशी मदिरा स्पिरिट, 283.1 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा, 14.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर जप्त की गई है। विभाग ने कार्यवाही के सांथ नशा त्यागने हेतु अभियान भी छेड़ा गया है, जिसमे जागरूकता से संबंधित होर्डिग्स, बैनर समस्त शराब दुकानो पर लगाये गए हैं। इसके साथ ही ब्लैकर, घर पहुंच सेवा, कच्ची बेचने वालो से शराब नही खरीदने की समझाईश लोगों को दी जा रही है।
अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही मुहिम
बैठक मे वन मंडल के अधिकारियों ने बताया गया कि उनके क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थो की तस्करी की प्रवृत्तियो के बारे मे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। अफीम, भांग आदि की फसल पर निगरानी रखी जावेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले की प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी व महाविद्यालयों मे नशा मुक्ति के संबंध मे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी नशे के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
मध्यप्रदेश कल, आज और कल जानकारी एकत्रित कर पीपीटी मे अंकित करायें:कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश कल, आज और कल विषय पर प्रेजेनटेशन तैयार करने हेतु कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होने बताया कि वर्ष 2003 से पहले, 2003 से 2022 तक तथा आगामी भविष्य मे कानून व्यवस्था, अर्थ व्यवस्था, अधो संरचना, कृषि, गरीब कल्याण, कमजोर वर्ग कल्याण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश और रोजगार, सुशासन, मध्यप्रदेश का सांस्कृतिक अभ्युदय, अन्य उपलब्धियों एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से संबंधित जानकारी पीपीटी मे अंकित की जानी है। जिसे एकत्रित कर समय सीमा मे पीपीटी तैयार करें। उन्होने कहा कि जिले की उपलब्धियों को भी पीपीटी में अंकित किया जाय।
सीएम के प्रवास पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने विगत दिवस साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम मानपुर नेहा सोनी ने बताया कि संबंधित आवेदनों की सूची तैयार कर ली गई है। जिस पर कलेक्टर ने उन्हे आवेदनों के संबंध मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।