जिले मे टीकाकरण अभियान के तहत लगाई दूसरी डोज
उमरिया। टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम के तहत 3 जुलाई को निर्धारित टीकाकरण केंद्रों मे टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रथम डोज लेने के बाद दूसरा डोज शत प्रतिशत हो सके, इसके लिए अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई थी, जिनके द्वारा निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। चंदिया तहसील मे चंदिया तहसीलदार द्वारा टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।