बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे ग्राम सभाओं का आयोजन गत 16 अगस्त से किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार प्रत्येक ग्राम मे 16 अगस्त 2022 से चरणबद्ध ग्राम सभाओ का आयोजन किया जा रहा है , जो 20 अगस्त 2022 तक चलेंगी। ग्राम सभा मे शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता, नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने, सहयोगिनी मातृ समितियों को विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों, अडॉप्ट एन आंगनवाडी कार्यक्रम, एकीकृत बाल संरक्षण योजना, हर घर जल कार्यक्रम के क्रियान्वयन, हर घर झण्डा कार्यक्रम, अमृत सरोवर संरचना के रख-रखाव एवं उपयोग आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
जिले मे ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन
Advertisements
Advertisements