कांग्रेस ने मौन रह कर जताया विरोध, भाजयुमो ने फूंका हत्यारों का पुतला
उमरिया। उत्तरप्रदेश के हाथरस मे दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची का मुद्दा कल जिले मे भी छाया रहा। इसे लेकर जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बापू की प्रतिमा के समक्ष मौन रखा, तो भाजयुमो ने हत्यारों का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। जबकि मानपुर युवा समाज सेना ने कैंडिल मार्च निकाल कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
बापू-शास्त्री की जयंती पर किसान-मजदूर बचाओ दिवस
कांग्रेस ने केन्द्र और उत्तरप्रदेश की सरकारों पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। हाथरस मे गैंगरेप और हत्या का शिकार हुई युवती के परिजनो से मिलने जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने का विरोध कल जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक मे मौन रह कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत बापू और स्व. शास्त्री को श्रद्धांजली देने के सांथ हुई। गौरतलब है कि पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की गई थी। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को घोंटने की कोशिश कर रही है पर कांग्रेस को न तो दबाया जा सकता है और ना चुप कराया जा सकता है।
सरकार के सद्बुद्धि की प्रार्थना
कार्यक्रम मे सरकार को सद्बुद्धि देने बापू के प्रिय भजन- रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान का गायन किया गया। तत्पश्चात मोदी सरकार द्वारा हाल ही मे लागू किये गये कृषि और श्रम संशोधन बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार दिलीप सिंह को सौंपा गया।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, पीएन राव, संतोष सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, निरंजन सिंह, वासुदेव उंटिया, नासिर अंसारी, मयंक सिंह, एरास खान, अब्बू सिंह, संजय पाण्डेय, देवबहादुर सिंह, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, रंजना दीक्षित, शंकुतला धुर्वे, सतवंत सिंह, अयाज खान, वरूण नामदेव, प्रहलाद यादव, खुर्रम शहजादा, मोहित सिंह, रघुनाथ सोनी, ताराचंद राजपूत, रमेशचंद्र रिछारिया, संदीप यादव, हजारीलाल सोनी, नानकराम, रंजीत सिंह, कपूर चंद साहू, लल्ला चौधरी, चंदू राठौर, रूपलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, श्यामकिशोर तिवारी, जमुना अग्रवाल, राजेश सिंह, धनप्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, पंकज महोबिया, दयाराम राय, दीपक कुमार, धीरेन्द्र बर्मन, मंजू कचेर, छोटेलाल रजक, अरविंद प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
मानपुर मे निकाला कैंडिल मार्च
युवा समाज सेना द्वारा हाथरस की बेटी के साथ हुये बलात्कार एवं हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए मानपुर बस स्टैंड से लेकर के गांधी चौक तक कैंडल मार्च किया। इस अवसर पर संगठन के विधानसभा अध्यक्ष राहुल शुक्ला, पीडी प्रभाकर, अनंत अहमद अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजयुमो ने फूंका हत्यारों का पुतला
हाथरस की छात्रा के सांथ हुई बर्बर घटना के विरोध मे एबीवीपी ने जिले मे कई स्थानो पर विरोध प्रदर्शन किया है। संगठन के जिला संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर पाली, चंदिया, उमरिया, मानपुर और नौरोजाबाद मे जस्टिस फॉर मनीष के बैनर तले हत्यारों का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर मोनिका यादव, आयुष सोनी, सुनील सराठे, उत्कर्ष माथुर, वर्षा रजक सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिले मे गूंजा हाथरस की बेटी का मुद्दा
Advertisements
Advertisements