जिले मे गठित हुई 10 खण्डपीठ, ब्यौहारी पुलिस की कार्यवाही के विरोध मे अधिवक्ताओं ने किया प्रतिवाद

जिले मे गठित हुई 10 खण्डपीठ
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज, डीजे की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आज 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप की अध्यक्षता मे एडीआर सेंटर भवन मे हुई बैठक मे दी गई। बैठक मे समस्त न्यायाधीशगण, जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे। लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल 10 खण्डपीठ गठित की गई है, जिसमे 7 उमरिया, 2 बिरसिंहपुर पाली एवं 1 मानपुर न्यायालय मे कार्य करेगी।
रेफर किये गये इतने प्रकरण
नेशनल लोक अदालत हेतु 879 लंबित प्रकरण एवं 2080 प्रिलिटिगेशन प्रकरण रेफर किये गये है। इसमे विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सिविल दायित्व की राशि मे 20 प्रतिशत के सांथ ब्याज मे 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। यह छूट समस्त घरेलू, कृषि एवं 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक कनेक्शनों मे लागू रहेगी। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों मे सिविल दायित्व की राशि मे 30 प्रतिशत एवं ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
नगर पालिका के प्रकरणो मे इतनी छूट
नगर पालिका से संबंधित प्रकरणों मे संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया है, पर मात्र अधिभार मे 100 प्रतिशत, कर और अधिभार की राशि 1 लाख से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार मे 25 प्रतिशत, जल उपभोक्ता प्रभार जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट, राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी। प्रधान जिला न्यायाधीश उमरिया श्री कश्यप ने अधिवक्ताओं से अपने पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण लोक अदालत मे निराकृत कराने की अपील की है।

ब्यौहारी पुलिस की कार्यवाही के विरोध मे अधिवक्ताओं ने किया प्रतिवाद
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल जिले के ब्यौहारी मे वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह के साथ पक्षकार द्वारा की गई अभद्रता एवं थाने मे झूठी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किए जाने के विरोध मे गत दिवस जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ ने कार्य से पृथक रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया। उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया है कि विगत दिनो ब्यौहारी के प्रतिष्ठित अधिवक्ता भगवान सिंह को नकेवल अपमानित किया गया बल्कि यह कृत्य करने वाले पक्षकार की झूठी शिकायत पर उलटे उनके विरुद्ध पुलिस ने बिना जांच किये अपराध पंजीकृत कर लिया। जबकि पीडि़त वकील भगवान सिंह की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस की इस मनमानी और अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ संभाग के समस्त अधिवक्ता संघों द्वारा शुक्रवार को प्रतिवाद मनाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *