जिले मे कोरोना विस्फोट, लॉकडाउन के आसार

जिले मे कोरोना विस्फोट, लॉकडाउन के आसार
41 नये मरीज, 112 कुल केस
उमरिया। जिले मे कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कल एक सांथ 41 नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के हांथ-पांव फूल गये हैं। महामारी के विस्फोट से सक्रिय केसों की तादाद बढ़ कर 112 हो गई है, जबकि अभी भी लगभग 800 जांच की रिपोर्ट आना शेष है। जिससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और कड़े कदम उठा सकता है। इनमे लॉकडाऊन जैसे निर्णय भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार एक दिन मे 20 नये प्रकरण आने पर कार्यवाही का अधिकार जिला प्रशासन को दे दिया गया है।
मास्क ही बचाव का उपाय
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग है। नागरिक यदि अपना, अपने परिवार और जिले का हित चाहते हैं, तो इसका पालन करें अन्यथा हालात बिगडऩे मे जरा भी देर नहीं लगेगी।
तो उठाने होंगे सख्त कदम
कलेक्टर ने कहा कि यदि नागरिक स्वयं नियमों का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन को कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरतें, सजग रहें और कहीं भी भीड़ न लगाएं तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे जाने से बचें। लोगों से अभिवादन या मिलते समय हांथ न मिलायें। हांथों को सेनेटाईज करते रहें। ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रायें भी स्थगित रखें। जरा-सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है।
मरीजों के घर जा कर किया निरीक्षण
इस बीच कलेक्टर श्री श्रीवास्तव जिले मे कोरोना पाजीटिव पाए गए व्यक्तियों के घर जा कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने परिवार जनों को समझाईश दी कि गाईड लाईन के अनुसार नियत समय तक कोरोना पाजीटिव व्यक्ति के होम आईसोलेशन का पूरी तरह से पालन करें तथा चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन व डाईट समय पर लें। इसी से मरीज स्वयं तथा अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचा सकता है, सांथ ही समाज को भी कोरोना संक्रमण से बचानें में सहयोग देता है।

मास्क न लगाने पर जुर्माना
इस बीच पुलिस व नगर पालिका की टीम ने शहर मे मास्क न लगाने वाले 34 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 34 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी तरह चंदिया मे 15 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 15 सौ तथा चंदिया मे 18 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 22 हजार 300 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है।

वरिष्ठ व दिव्यांग जनो का करायें टीकाकरण
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद, नगर पालिका उमरिया, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद से कहा है कि वे वृद्धाश्रम मे निवासरत वरिष्ठजनो, वरिष्ठ पेंशनर्स एवं दिव्यांग जनो के टीकाकरण के कार्य मे निकाय व मैदानी अमले से सहभागिता दर्ज कराने हेतु उचित कार्यवाही करें।

 

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *