जिले मे एक सांथ आयोजित हुए स्वच्छता के कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विगत 15 सितंबर से जिले मे श्रमदान तथा जन जागरूकता के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर गत 1 अक्टूबर को प्रात:10 बजे एक साथ सामूहिक स्वच्छता के कार्यक्रम गांव से लेकर नगरीय निकायों मे आयोजित किये गए। जिसमे लोगों ने अपने घर, शासकीय परिसरों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों के आस पास, घाटों, अस्पताल, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड आदि मे योगदान कर पसीना बहाया। कार्यक्रम के अंत मे स्वच्छता के सभी आयामों को पूरा करने की सामूहिक शपथ ली गई। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अगुवाई मे संयुक्त कलेक्टर परिसर तथा वहां लगने वाले शासकीय कार्यालयों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपने उद्बोधन मे कलेक्टर ने कहा कि एक दिन श्रमदान मात्र से स्वच्छता के मानकों को हम पूरा नहीं कर सकते। इसके लिये सबसे पहले हमे खुद मे स्वच्छता की आदत डालनी होगी। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सांथ ही लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई जा रही है। इस मौके पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, लोक सेवा प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।