जिले मे उत्पादित सामग्री का खुले बाजार मे विक्रय सुनिश्चित करें
साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने दिए अधिकारियो को निर्देश
उमरिया। एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत उमरिया जिले मे महुआ से विभिन्न पोषण वस्तुओ के निर्माण तथा चंदिया के मिट्टी के बर्तनों को चयनित किया गया है। दोनो उत्पादन मे गुणवत्ता लाने हेतु स्व सहायता समूहों एवं मिट्टी के कारीगरों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा चुका है। ग्रामीण आजीविका परियोजना के माध्यम से चयनित स्व सहायता समूहों के द्वारा महुआ से बनने वाली विभिन्न पोषण वस्तुओं का निर्माण व्यावसायिक स्तर पर प्रारंभ किया गया है तथा उसका विक्रय भी सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह चंदिया के मिट्टी के बर्तनों की गुणवत्ता मे सुधार लाने हेतु हथकरघा निगम के माध्यम से कारीगरों को प्रशिक्षण दिलाया गया है। अब इन बर्तनों की गूंज प्रदेश के अन्य शहरों मे भी होनी चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियो को दिए।
कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों मे करें वृक्षारोपण
प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की धरती को हरा भरा रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे अंकुर अभियान का संचालन कर रही है। अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को शासकीय कार्यालय परिसर मे तथा ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें स्कूल परिसर तथा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में भी वृक्षारोपण करानें के निर्देश दिए है। उन्होने संबंधितों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण के पश्चात फोटों अपलोड की जाए जिससे मानीटरिंग की जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।