उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 135 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 86 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 668 हो गई है। जिले मे महामारी से मरने वालों की तादाद 43 है। गुरूवार को जिला मुख्यालय मे 35 नये पॉजिटिव पाये गये। जबकि करकेली मे 23, नौरोजाबाद मे 7, चंदिया मे 5, मानपुर मे 37 एवं पाली मे 28 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 413 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 269 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।
शहरी एवं ग्रामीण अंचलो मे होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम निरस्त
उमरिया। मिशन संचालक मध्यप्रदेश ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रस्तावित कोविड-19 टीकाकरण के समस्त सत्र, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र निरस्त कर दिए गए है। जिसमें मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल भी सम्मिलित है। ताकि 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुर्नरचना, अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थलों पर की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण एवं अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकोल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। व्यवस्था को पर्यवेक्षण सीएमएचओ तथा डीआई ओ, जिला मुख्यालय पर ड्राई रन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। नियमित टीकाकरण सत्र, पूर्ववत जारी रहेंगे।
जिले मे आये 135 कोरोना मरीज
Advertisements
Advertisements