जिले मे असरदार रहा ‘भारत बंद’

जिले मे असरदार रहा ‘भारत बंद’
जीएसटी को लेकर व्यापारी लामबंद, कैट के आहवान पर नहीं खुले बाजार
उमरिया। जीएसटी मे व्याप्त विसंगतियों और केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाईन व्यापार को मंजूरी देने के खिलाफ आयोजित भारत बंद जिले मे खासा असरदार रहा। सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान छोटी-मोटी दुकाने भी नहीं खुलीं, जिससे कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि गुड्स सर्विसेज टेक्स (जीएसटी) की पेचीदगियों तथा ऑनलाईन व्यापार के विरोध मे कन्फर्टेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश बंदी का ऐलान किया था। स्थानीय व्यापारियों ने भी इसे जायज ठहराते हुए नकेवल अपने संस्थान बंद रखे बल्कि खुद भी लोगों से सहयोग का आहवान किया था। जिले के अन्य शहरों मे भी बंद का व्यापक असर देखा गया।
व्यापार पर करारी चोट
बंद के बाद कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी की अगुवाई मे प्रधानमंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन मे कहा गया है कि व्यापारी देश की अर्थव्यस्था का प्रमुख स्तंभ है। सरकार को मिलने वाले कुल राजस्व का 83 प्रतिशत कारोबार के जरिये आता है, परंतु जीएसटी ने व्यापार पर करारी चोट की है। इस कानून मे व्याप्त विसंगतियों के चलते व्यापारी आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार हो रहा है।
अवधारणा के विपरीत प्रणाली
कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार ने कहा कि एक राष्ट्र-एक कर की अवधारणा के तहत सरकार ने देश मे जीएसटी लागू की थी, परंतु वास्तव मे ऐसा है नहीं। शुरूआत मे ही प्रणाली मे कर के कई स्लैब रखे गये, चालान भरने से लेकर कानून का हर चरण मुसीबतों से भरा रहा। श्री सोनी ने बताया कि जीएसटी मे अब तक सैकड़ों संशोधन किये जा चुके हैं, जिससे इसकी मूल भावना ही समाप्त हो गई है। हमारी मांग है कि इसेे तत्काल व्यवहारिक और सरल बनाया जाय।
ऑन लाईन व्यापार से बढ़ रही बेरोजगारी
व्यापारियों ने सरकार द्वारा ऑन लाईन व्यापार की अनुमति पर भी कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि इससे जहां खुदरा व्यापार और उससे जुड़े लोगों को भारी नुकसान हो रहा है वहीं फर्जीवाड़ा और ठगी के मामले बढ़े हैं। यही नहीं विकसित देशों का यह कांसेप्ट भारत मे बेरोजगारी का मुख्य कारण बन गया है। ऐसे मे ऑन लाईन कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाय।
इन्होने भी दिया था समर्थन
भारत बंद को जिला कांग्रेस कमेटी, जिला व्यापार और उद्योग संघ, उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स एवं दवा संघ ने भी अपना समर्थन दिया था। कन्फर्टेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बंद को सफल बनाने के लिये राजनैतिक दलों, संगठनो, जिले के समस्त व्यापारियों एवं आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुस्तैद रहे पदाधिकारी
बदं को प्रभावी और सफल बनाने सुबह से ही कैट के पदाधिकारी, सदस्य तथा व्यापारी बाजारों मे मुस्तैद दिखाई दिये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी, सचिव अश्वनी वाधवा एवं आशीष खंडेलवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिन गुप्ता, ऋ षि रिछारिया, विनीत सोनी, प्रकाश सोनी, अक्षत सोनी, राहुल सिंह, सनी गुप्ता, रुपेश सोनी, पियूष सोनी, अनिल वाधवानी, कमल वाधवानी, दीपक छतवानी, नरेश लालवानी, विनीत सिंह, आशीष गुप्ता, भगवान दास, ओम दासवानी, घनश्याम दासवानी, भरत कोटवानी, रामकिशोर गुप्ता, संदीप राजपूत,दयाल दास, दीपक सचदेव, कैलाश हेमचंदानी, मनीष बजाज, सूर्यप्रताप सिंह, शिवकुमार सचदेव, ऋषि जैन, आशीष जायसवाल, मनीष जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, राम नारायण गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

umaria

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *