उमरिया। जिले मे कल शुक्रवार को ७९ नए कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए हैं। जबकि इसी दौरान १२२ लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह अब एक्टिव मामलों की संख्या ६२५ रह गई है। कोविड से अभी तक ४३ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल जिले के ४५५ लोगों की जांच की गई इनमें से २६१ की रिपोर्ट आना शेष है।
जिले में आये 79 कोरोना पॉजिटिव
Advertisements
Advertisements