जिले के 90 वीएलई ब्लैक लिस्ट

लाड़ली बहना योजना मे लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे लापरवाही बरतने पर जिले के 90 वीएलई को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत जारी ईकेवायसी प्रक्रिया मे सहयोग नहीं करने के कारण कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे लाडली बहना योजना की घोषणा की गई है। जिसके तहत 23 से 59 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति मांह एक हजार रूपये दिये जाने हैं। जिले मे योजना के हितग्राहियों की ईकेवायसी करने तथा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही शिविर लगा कर की जा रही है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके बावजूद कई वीएलई इसमे सहयोग नही कर रहे थे। जिस पर 90 वीएलई को ब्लैक लिस्ट कर उनकी आईडी ब्लाक करने के निर्देश दिये गये हैं।
अधिकारियों ने दिये प्रतिवेदन
इससे पूर्व कलेक्टर द्वारा जिले मे संचालित सीएससी के संचालकों की बैठक लेकर योजना के क्रियान्वयन मे सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिये गये थे। बताया गया है कि जिले के 90 वीएलई द्वारा बार-बार निर्देश के बावजूद काम प्रारंभ नही किया गया, जिसका प्रतिवेदन एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किया गया था।
हर दो घंटे मे प्रगति की समीक्षा
लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा कार्य मे प्रगति लाने जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर गावों मे ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों मे निकायों मे वार्डवार मानीटरिंग की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं कलेक्टर स्वयं संपूर्ण जिले के प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे मे कर रहे हैं। वहीं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा भी सतत मॉनीटरिंग की जा रही है।
भरे गये 19774 आवेदन फार्म
बताया गया है कि लाडली बहना योजनांतर्गत जिले मे अभी तक 19774 आवेदन फार्म भरे गये है। 31 मार्च को सायं 5 बजे तक 7274 फार्म भरे गये । जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे 6300, मानपुर मे 4418, पाली मे 2255 तथा शहरी क्षेत्र पाली मे 1303, उमरिया मे 2121, चंदिया मे 1091, मानपुर मे 1115 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 1171 आवेदन फार्म शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *