जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह मार्गदर्षन में आज जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो को आईएफएमआईएस पेंशन माडयूल अन्तर्गत आज दोपहर 2 बजे से दो पाली में प्रषिक्षण कार्यक्रम ई-दक्ष केन्द्र शहडोल में आयोजित किया गया है प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी माहो में सेवानिवृत्त होने वाले तथा कार्यरत शासकीय सेवका के प्रोफाईल अपडेशन, जिसमें कर्मचारी के नामांकन, परिवार विवरण, धारित पद, पद की श्रेणी तथा कर्मचारियों से संबंधित अन्य व्यक्तिगत जानकारियों को ईएसएस माड्यूल में अपडेट करने तथा जानकारियों को अपडेट करते समय कार्यालय स्तर पर आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को किस प्रकार से दूर किया जाए (हैण्ड-ऑन) स्वयं करो के माध्यम से प्रशान्त बर्वें सहायक प्रोग्रामर जिला कोषालय शहडोल के निर्देशन में प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य है कि, सेवा निवृत्त होने के साथ ही कर्मचारी को देय स्वत्वों एवं पेंशन प्रकरणों का सेवा निवृत्ति के साथ ही निराकृत किया जा सके। प्रशिक्षण में आरएम सिंह वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शहडोल,बी पी साहू जिला पेंशन अधिकारी शहडोल, अमर गुप्ता सहायक कोषालय अधिकारी शहडोल एवं मनोज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी शहडोल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *