सावन के पहले सोमवार पर सीएम ने ट्रांसफर की राशि, दोगुनी हुई त्यौहार की खुशियां
बांधवभूमि, उमरिया
पवित्र श्रावण मास का पहला सोमवार प्रदेश की महिलाओं के लिये सुखद संदेश ले कर आया। इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खाते में एक हजार रूपये की दूसरी किस्त अंतरित की गई। इस दौरान उमरिया जिले की एक लाख 9 हजार लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है।
दुर्गावती भवन मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन मे आयोजित किया गया, जिसमे कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता, मनमोहन सिंह कुशराम, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खटटर, संतोष गुप्ता, दिवाकर सिंह, देवेंद्र तिवारी, सुनील खटिक, पुष्पेंद्र सिंह, दीपू त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। सामुदायिक भवन मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर से राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। सीएम श्री चौहान ने बताया कि लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कर आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की है। योजना जिन उद्देश्यों को लेकर शुरू की गयी, उसके वास्तविक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
जगह-जगह उत्साह का माहौल
लाडली बहना योजना की दूसरी कि़स्त आने की खबर के कारण सुबह से ही जिले के गांव, ग्राम पंचायत से लेकर नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर तक खुशी का माहौल देखा गया। लाड़ली बहना सेना ने घर-घर संपर्क कर चावल एवं हल्दी देकर महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम स्थलों को आकर्षक रंगोलियो से सजाया गया था। महिलायें रामायण पाठ, गीत, संगीत के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का इंतजार कर रही थी। कार्यक्रम का संचालन तथा शपथ ग्रहण लाडली बहना सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु जिला प्रशासन द्वारा मैदानी अधिकारियों की डयूटी लगायी गयी थी
बहना सेना को दिलाई गई शपथ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम इंदौर मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण उमरिया जिले के गांव-गांव, पंचायत, जनपद पंचायत, जिला मुख्यालय सहित नगरीय निकायों के वार्ड स्तर तक देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र मे बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई गई। शपथ मे बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने, नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ सफाई, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढक़र भाग लेने का उल्लेख है।